scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशजयपुर में होटल की छत पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

जयपुर में होटल की छत पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक होटल की छत पर आग लग गई जिसपर अग्निशमन दल ने करीब 20 दमकलों वाहनों और हाईड्रॉलिक मशीन की मदद से काबू पाया। हालांकि, इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

जयपुर नगर निगम (हैरिटेज ) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि एमआईरोड स्थित चाणक्य होटल की छत पर तड़के 3.30 बजे भीषण आग लगने की सूचना मिली जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग ने करीब 20 दमकल वाहन और हाईड्रालिक मशीन भेजी और करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि होटल की छत पर चल रहे रेस्टोरेंट के रसोई में गैस रिसाव के कारण संभवत: आग लगी। उन्होंने बताया कि होटल प्रशासन ने छत पर रेस्टोंरेंट चलाने के लिये कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली है।

उन्होंने बताया कि लोगो की जान जोखिम में डालने के लिये होटल प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी।

भाषा कुंज बिहारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments