scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअंबाला में झुग्गी झोपड़ियों में आग, एक महिला की मौत

अंबाला में झुग्गी झोपड़ियों में आग, एक महिला की मौत

Text Size:

अंबाला, 10 मई (भाषा) हरियाणा के अंबाला में शनिवार को झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान राधा देवी (60) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि शहजादपुर के बाजार समिति कार्यालय के पास झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि कुछ फंस गए।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। उसने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments