scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशमुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग: दुर्घटनावश मौत के छह मामले दर्ज

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग: दुर्घटनावश मौत के छह मामले दर्ज

Text Size:

मुंबई , 23 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने ताड़देव इलाके की एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी आग के मामले में दुर्घटनावश मौत की छह रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे आग लगी थी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आग में झुलसने से छह लोगों की मौत हो गई, ऐसे में गामदेवी पुलिस थाने में शनिवार रात दुर्घटनावश मौत की अलग रिपोर्ट दर्ज की गई।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस आग लगने का सटीक कारण जानने के लिए दमकल विभाग और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की विद्युत शाखा की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बहरहाल, प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

अधिकारियों ने बताया था कि आग पर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी ने बताया था कि प्रारंभिक सूचना से संकेत मिलता है कि आग 15वीं मंजिल पर लगी और 19वीं मंजिल तक फैल गई, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुई।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घटना की छानबीन के लिए एक जांच समिति गठित की है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments