मुंबई, 17 फरवरी (भाष) मध्य मुंबई के नागपाड़ा के कमाठीपुरा इलाके में बृहस्पतिवार शाम एक दो मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, कमाठीपुरा की पांचवीं गली में मौलाना आजाद रोड स्थित इमारत की दूसरी मंजिल पर शाम करीब 7.15 बजे आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की कम से कम चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और रात करीब 8.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.