scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगी आग

Text Size:

नोएडा (उप्र),21 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के एक फ्लैट में रविवार देर रात आग लग गई और देखते-देखते ही आग ने नजदीक के कुछ अन्य फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस दौरान किसी की जान नहीं गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी मेगा नामक सोसायटी के टावर-डी की 17वीं मंजिल पर मौजूद एक बंद फ्लैट में रात करीब दो बजे आग लगने की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फ्लैट मालिक सुंदर सिंह बाहर रहते हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments