scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशदिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में आग, पांच घायल

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में आग, पांच घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में स्थित तीन इमारतों में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग के कारण चार मंजिला एक इमारत ढह गई, जबकि एक दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ मुझे आज सुबह आग की इस घटना की दुखद जानकारी मिली। ईश्वर की कृपा रही कि कोई जान का नुक़सान नहीं हुआ। दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने पूरी जांबाज़ी से स्थिति को संभाल लिया है। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी, वह ढह गई और उसमें कुछ छोटी दुकानें थीं, जिनमें पेंट, तिरपाल की चादरें और बैग जैसे सामान बेचे जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट वेल्डिंग की एक दुकान में हुआ था।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से उत्पन्न छर्रे लगने से पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

कलसी के अनुसार, मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और घटनास्थल से मलबा हटाने का काम भी तेज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में एक कार में भी आग लग गई थी।

पुलिस के मुताबिक, बिजली के एक खंभे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा होने का संदेह है। हालांकि, इसकी असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments