बैतूल, 23 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में बैतूल रेलवे स्टेशन के पास दानापुर(पटना)-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के एक सामान्य डिब्बे में बुधवार सुबह आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बैतूल रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल पवार ने बताया कि कुछ यात्रियों ने आग देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कुछ यात्रियों ने कोच में शार्ट सर्किट और तारों में चिंगारी निकलते देखी, जिससे डिब्बे में आग और धुंआ फैल गया। उस वक्त ट्रेन सदर पुल के पास से गुजर रही थी।
उन्होंने कहा कि यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए तुरंत चेन खींची और पुलिस कर्मियों को सूचित किया। पुलिस ने पहले कोच में मौजूद अग्निशामकों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही में स्थानीय दमकल अधिकारियों को सतर्क कर दिया।
उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 30 मिनट तक रुकने बाद ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई।
भाषा सं दिमोदिमो दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.