scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशलखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग पर पाया काबू, ट्रेन रवाना

लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग पर पाया काबू, ट्रेन रवाना

प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली : लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के माल रखने वाले डिब्बे में गाजियाबाद स्टेशन के पास आग लग गई. आग 6:45 पर लगी. प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments