scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के पालघर के एक कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर के एक कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर जिले के विरार स्थित विजय वल्लभ केविड केयर अस्पताल में आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना में 13 मरीजों की मौत हुई है और 21 को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार स्थित विजय वल्लभ केविड केयर अस्पताल में आग लगने से करीब 13 मरीजों की मौत हो गई है. विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार को लगभग सुबह तीन बजे आग लगी. यह पूरी तरह से कोविड अस्पताल था.

अस्पताल के अधिकारी डॉ दिलीप शाह ने बताया कि 21 मरीजों को जिनमें क्रिटिकल कंडीशन के भी मरीज थे उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरे तले पर स्थित आईसीयू में सुबह तीन बजे आग लगी. अग्नि शामक दल ने आग पर सुबह पांच बजकर बीस मिनट तक काबू पा लिया.

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त आईसीयू में 17 मरीज थे. चार मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

मुख्यमंत्री ऑफिस ने बयान जारी कर कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में लगी आग की जांच के आदेश दे दिए हैं.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी महाराष्ट्र के पालघर के अस्पताल में आग लगने की घटना को दुखद बताया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा है, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’

जिले के आपदा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग लगने से पहले आईसीयू की वातानुकूलन इकाई में विस्फोट हुआ था.

हादसे के शिकार लोगों के परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

नासिक में हुई थी 24 मरीजों की मौत

बता दें कि इससे पहले नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी. घटना बुधवार दोपहर की थी, ऑक्सीजन की आपूर्ति आधे घंटे के लिए बंद की गई थी जिसके कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर रखे गए मरीजों का दम घुट गया था.


यह भी पढ़ें: नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में 22 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन लीक के दौरान रोकी गई थी सप्लाई


 

share & View comments