scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कोयले से लदे एक ट्रक में लगी आग

महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कोयले से लदे एक ट्रक में लगी आग

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह कोयले से लदे एक ट्रक में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वक्त रहते वाहन से कूद गया और सुरक्षित बच निकला। हादसे के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बाधित रही।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के मनोर इलाके में चरोटी टोल नाके के पास सुबह करीब सवा छह बजे वाहन में आग लग गई। वाहन मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद शहर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तब ट्रक जल कर पूरी तरह खाक हो चुका था।

मनोर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चालक समय पर वाहन से कूद गया था। हालांकि हादसे के कारण कुछ घंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ट्रक में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन अभी तक हादसे के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments