scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेश6 साल पहले भी लगी थी आग, 10 साल में कोई मॉक ड्रिल नहीं: जयपुर में SMS अस्पताल के कैसे हैं हालात

6 साल पहले भी लगी थी आग, 10 साल में कोई मॉक ड्रिल नहीं: जयपुर में SMS अस्पताल के कैसे हैं हालात

हाल ही में लगी आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. सरकार ने इस घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय पैनल को नियुक्त किया है, जिसमें कम से कम छह लोगों की जान चली गई.

Text Size:

जयपुर: रात करीब 11 बजकर 45 मिनट का समय था. सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में अलाउद्दीन एक कप चाय पी रहे थे. दिनभर की थकान के बाद वह थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे. तभी किसी ने चिल्लाकर कहा, “आग! आग!”

उन्होंने कप नीचे फेंका और दौड़कर अस्पताल के आईसीयू की ओर भागे, जहां उनका किशोर बेटा भर्ती था. रविवार देर रात राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित न्यूरो ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के स्टोरेज रूम में आग लगी और जल्द ही उसने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए.

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ के अनुसार, जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आईसीयू में 11 मरीजों का इलाज चल रहा था और पास के वार्ड में 13 अन्य मरीज भर्ती थे.

“जब मैं ऊपर भागा तो लोग मदद के लिए बाहर आ गए. उनकी मदद से हम मेरे बेटे को आईसीयू से बाहर निकाल पाए,” अलाउद्दीन ने कहा.

इस आगजनी ने राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. छह साल पहले हुए ऐसे ही एक हादसे के बावजूद अस्पताल की अग्नि सुरक्षा प्रणाली में बड़ी लापरवाहियां सामने आई हैं — खराब फायर सेफ्टी उपकरण, पिछले दस सालों में कोई मॉक ड्रिल नहीं और अपर्याप्त फायर सेफ्टी स्टाफ.

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. सरकार ने छह सदस्यीय समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा है.

जांच के बीच अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के समय फायर सेफ्टी उपकरण काम नहीं कर रहे थे.

“फायर अलार्म सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया था. अलार्म की घंटी नहीं बजी. धुएं के बड़े गुबार और आग की लपटों ने लोगों का ध्यान इस ओर खींचा,” अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया, जिसने एक मरीज को बाहर निकालने में मदद की.

आंखोंदेखे गवाहों का कहना है कि जब शुरू में धुआं देखा गया तो स्टाफ ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. बाद में जब आग फैल गई तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जब दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, तब पूरी मंजिल धुएं से भर चुकी थी और रास्ते बंद हो गए थे. “हमें इमारत के दूसरी ओर की खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े और अंदर पानी की बौछार करनी पड़ी,” दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया.

उन्होंने कहा कि आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा.

गवाहों के मुताबिक, जैसे-जैसे आग फैली, मरीजों को उनके बिस्तरों सहित बाहर निकालकर सड़क किनारे ले जाया गया.

“मैं वहां मौजूद था. मैं मरीजों को धुएं से बाहर निकालने में मदद कर रहा था. अस्पताल का बहुत कम स्टाफ वहां था. लोग और उनके रिश्तेदार ही एक-दूसरे की मदद कर रहे थे. यहां की व्यवस्था बहुत धीमी और भ्रष्ट है,” अतुल कुमार ने कहा, जिनके भाई आईसीयू में भर्ती थे.

अस्पताल के फायर टीम में सिर्फ एक व्यक्ति था, जो आग लगने के बाद पहुंचा. “वह व्यक्ति सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करता है और उसे 6,000 रुपये महीना वेतन मिलता है. इतनी कम तनख्वाह पाने वाले से 24 घंटे मौजूद रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती,” अस्पताल के एक कर्मचारी ने कहा.

अस्पताल के ज्यादातर कर्मचारी थर्ड पार्टी के ठेके पर काम करते हैं.

कई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में अस्पताल में एक भी फायर मॉक ड्रिल नहीं हुई.

यहां तक कि छह साल पहले मुख्य भवन में आग लगने के बाद भी नहीं. “उस समय कोई नहीं मरा था, लेकिन हमने 125 मरीजों को दूसरी मंजिलों पर शिफ्ट किया था. आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई थी और पहली मंजिल तक पहुंच गई थी. कुल 12 फायर टेंडर आग बुझाने पहुंचे थे, और वह भी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी,” डॉक्टर मोहित मीना ने कहा, जो 2019 में इस अस्पताल में पढ़ाई करते थे.

न्यायिक ध्यान

सरकार ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. और एस.के. इलेक्ट्रिक कंपनी, जो अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के लिए जिम्मेदार निजी एजेंसी थी, का ठेका रद्द कर दिया है. साथ ही पुलिस को इसके खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Security and hospital staff at the fire-affected corridor in Jaipur's Sawai Man Singh (SMS) Hospital | Saqiba Khan | ThePrint
जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के आग प्रभावित गलियारे में सुरक्षाकर्मी और अस्पताल कर्मचारी | साकिबा खान | दिप्रिंट

रविवार की आग के दो दिन बाद ICU अब भी सील है. फोरेंसिक टीम कारण की जांच कर रही है. पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. अस्पताल का बाकी हिस्सा, जिसमें अन्य ICU शामिल हैं, पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रात करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर, जिन्होंने आग के स्थल का निरीक्षण किया, ने इस घटना को बेहद दुखद बताया.

उन्होंने छह लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

मंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जून में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को SMS अस्पताल और उसके संबद्ध संस्थानों में अग्नि सुरक्षा और अन्य सुरक्षा उपायों को सुधारने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था.

हमें उम्मीद है कि वह रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होगी. पहले चरण में SMS अस्पताल और संबद्ध अस्पतालों में सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. इसके बाद राज्य भर में समान उपाय किए जाएंगे.

अस्पताल की आग ने न्यायिक ध्यान भी आकर्षित किया.

राजस्थान हाई कोर्ट, जब कुछ महीने पहले झालावाड़ स्कूल के ढहने के मामले में suo motu याचिका सुन रहा था, ने SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर आग पर मौखिक टिप्पणी की. अदालत ने सरकारी इमारतों के ढांचे पर सवाल उठाए.

इस सरकारी इमारत में क्या हो रहा है। कहीं आग लग रही है। कहीं छतें गिर रही हैं. जस्टिस महेन्द्र गोयल और अशोक जैन की बेंच ने कहा.

अदालत ने यह नोट किया कि SMS ट्रॉमा सेंटर एक नई बनी सुविधा थी. फिर भी वहां ऐसा हादसा हुआ.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि आग का सही कारण फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम की जांच के बाद ही पता चलेगा.

पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह शॉर्ट सर्किट है. लेकिन अंतिम कारण FSL जांच के बाद ही तय होगा.

सभी काम पूरे होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: Wintrack Vs चेन्नई कस्टम्स: मिडल क्लास में गुस्सा भड़क रहा है, BJP के लिए यह चेतावनी की घंटी है


 

share & View comments