scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशमुंबई में इमारत की 15 वीं मंजिल पर आग लगी, 19वीं मंजिल तक गई : डीसीपी

मुंबई में इमारत की 15 वीं मंजिल पर आग लगी, 19वीं मंजिल तक गई : डीसीपी

Text Size:

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित एक गगनचुंबी इमारत में शनिवार की सुबह आग लग गयी जिससे इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देर शाम इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक सूचना से संकेत मिलता है कि आग 15वीं मंजिल पर लगी और 19वीं मंजिल तक चली, जो सबसे अधिक प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और पुलिसकर्मियों ने लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया । उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद भी धुआं निकलता रहा।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 7:28 बजे शुरू हुई आग को दोपहर 12:20 बजे दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया ।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments