scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक बिल्डिंग में आग लगी, टीके सुरक्षित

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक बिल्डिंग में आग लगी, टीके सुरक्षित

आग इंस्टीट्यूट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है. वैक्सीन और वैक्सीन संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बृहस्पतिवार को आग लग गई है. जिस जगह आग लगी है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत है. वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित हैं. अधिक जानकारी की इंतजार है.

जानकारी केे अनुसार इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 के अंदर बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग अभी लगी हुई है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. फायर टेंडर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं.

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना मंजरी प्लांट में हुई है. यह वैक्सीन के उत्पादन को प्रभावित नहीं करेगा.

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पूर्वाह्न करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई.

उन्होंने कहा, ‘प्राथमिक सूचना के अनुसार तीन लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया है. ‘

घटना के वायरल हुए वीडियो में भवन से धुआं उठता दिख रहा है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘परिसर में एक भवन में आग लगी. हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं.’

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है.

सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर प्रभाव नहीं पड़ा है.

 

share & View comments