उत्तरकाशी (उत्तराखंड), छह दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती गंगाड गांव के चार मकानों में मंगलवार को आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि घटना मोरी विकास खंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र अंतर्गत गंगाड गांव में अपराह्न तीन बजे हुई, जब एक ग्रामीण मुन्ना सिंह के मकान में आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि आग फैलती गई और पास ही स्थित तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए आस पास के गांवों के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में मुन्ना सिंह की छह भेडें भी जल गयीं।
सूचना मिलते ही राजस्व व गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अधिकारी व नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि दूरस्थ होने के कारण घटनास्थल पर जाने वाली टीम को काफी रास्ता पैदल तय करना पड़ा।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
