scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशनोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान में लगी आग, दो लोग झुलसे

नोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान में लगी आग, दो लोग झुलसे

Text Size:

नोएडा (उप्र), दो मार्च (भाषा) सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 53 स्थिति गिझौड़ गांव में स्थित एक ड्राई क्लीन की दुकान में बृहस्पतिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना में दुकानदार और उसके नौकर झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौड़ गांव में रूद्र प्रसाद दास की ड्राई क्लीन की दुकान है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह रूद्र प्रसाद की दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग बुझाते समय रूद्र प्रसाद और उनके यहां काम करने वाले रामस्वरूप मामूली रूप से झुलस गए।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments