scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तराखंड विधानसभा भवन में कार्यालय में लगी आग, अंदर रखी सामग्री को आंशिक नुकसान

उत्तराखंड विधानसभा भवन में कार्यालय में लगी आग, अंदर रखी सामग्री को आंशिक नुकसान

Text Size:

देहरादून, 11 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा भवन के एक कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गयी जिससे उसमें लगे परदे जल गए तथा कार्यालय में रखी अन्य सामग्री को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग विधानसभा कैंटीन के उपर द्वितीय तल पर बने एक कार्यालय में लगी। आग से कार्यालय के खिड़की और दरवाजों पर लगे परदे जल गए तथा उसके अंदर रखी अन्य सामग्री को भी कुछ नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल के दो वाहनों ने आग को बुझा दिया।

प्रथमद्रष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और घटना के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए।

भाषा दीप्ति सुरभि

सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments