कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया इलाके में बुधवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई, जिससे कुछ झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे की पटरियों के किनारे पर स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने से पूर्व रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड में सियालदह-बरुईपुर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से कुछ झोपड़ियां जल गई हैं।
इस घटना में प्रभावित हुए एक व्यक्ति ने दावा किया कि आग लगने से कम से कम 10 झोपड़ियां जल गई हैं।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.