scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के जबलपुर में दुकान में लगी आग, चार लोगों को बाहर निकाला गया

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दुकान में लगी आग, चार लोगों को बाहर निकाला गया

Text Size:

जबलपुर, 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लगने से कपड़े और फर्नीचर की दुकान जलकर खाक हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जबलपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के अधिकारी कुशाग्र ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान की दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान में दोपहर के समय आग लग गई।

ठाकुर ने बताया, “दुकान से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को सेवा में लगाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments