scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली के सीलमपुर इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी के अनुसार चौहान बांगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 32 मिनट पर मिली। अधिकारियों ने दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत के भूतल पर जींस का शोरूम है और बाकी मंजिलों पर लोग रहते हैं। सुबह आठ बजकर पांच मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।’’

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments