scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री आवास में शार्ट सर्किट से लगी आग, पाया गया काबू: पीएमओ

प्रधानमंत्री आवास में शार्ट सर्किट से लगी आग, पाया गया काबू: पीएमओ

पीएमओ ने बताया है कि नौ लोक कल्याण मार्ग स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के बाहर मामूली सी आग लग गई, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का आवास या कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास 9, लोक कल्याण मार्ग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि नौ लोक कल्याण मार्ग स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के बाहर मामूली सी आग लग गई, लेकिन इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास या कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है.

पीएमओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘नौ लोक कल्याण मार्ग पर शार्ट सर्किट के चलते मामूली आग लग गई. ये (आग) प्रधानमंत्री के आवास या कार्यालय क्षेत्र में नहीं लगी थी, बल्कि लोक कल्याण मार्ग परिसर स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के पास लगी.’

प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जिम्मे है.

वहीं इससे पहले आग लगने का पता शाम लगभग 7:25 बजे चला है. आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, यह एक मामूली सी आग है.

share & View comments