नई दिल्ली/पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में बुधवार को आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हुई. तस्वीरों में फायर विभाग आग पर काबू करने में जुटा हुआ नजर आया.
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लेर पर आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है.”
#WATCH | Maharashtra | Four people died in a fire in Purnanagar area of Pimpri-Chinchwad of Pune district today. Fire gutted an electric hardware shop on the ground floor of a residential building around 5 am today.
(Video: Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation Fire Department) https://t.co/it5AVRtTMk pic.twitter.com/D43G8zmieK
— ANI (@ANI) August 30, 2023
अधिकारियों ने कहा कि आग से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
घटना को लेकर और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Andhra Pradesh | Fire breaks out in a shopping mall in Pathapatnam, of Srikakulam district due to an electrical short circuit. Fire engines have reached the spot to put out the fire. Details awaited. pic.twitter.com/dx7GhFJNzr
— ANI (@ANI) August 30, 2023
आंध्र प्रदेश के एक शॉपिंग मॉल में लगी आग
वहीं, आग लगने की एक और घटना आंध्र प्रदेश में सामने आई है. श्रीकाकुलम जिले के पाठपट्टनम में एक शॉपिंग मॉल में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. विवरण की प्रतीक्षा है.