scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के पुणे में दुकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत, जलकर खाक हुई शॉप

महाराष्ट्र के पुणे में दुकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत, जलकर खाक हुई शॉप

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लेर पर आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है."

Text Size:

नई दिल्ली/पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में बुधवार को आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हुई. तस्वीरों में फायर विभाग आग पर काबू करने में जुटा हुआ नजर आया.

पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लेर पर आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है.”

अधिकारियों ने कहा कि आग से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.

घटना को लेकर और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

आंध्र प्रदेश के एक शॉपिंग मॉल में लगी आग

वहीं, आग लगने की एक और घटना आंध्र प्रदेश में सामने आई है. श्रीकाकुलम जिले के पाठपट्टनम में एक शॉपिंग मॉल में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. विवरण की प्रतीक्षा है.

 

share & View comments