नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर के निकट एक ट्रांसफार्मर में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डीएफएस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अपराह्न 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। हमने आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझा दिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’
एम्स ने मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.