scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपटना से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पटना से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने और जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को सूचित करने के बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पटना से दिल्ली आ रही स्पाइजेट की फ्लाइट में अचानक आ लग गई जिसके बाद फ्लाइट को वापस पटना लाना पड़ा.जानकारी के मुताबकि उड़ान में 185 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं और उड़ान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई है, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने और जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को सूचित करने के बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई थी. सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. कारण है तकनीकी खराबी, आगे विश्लेषण कर इंजीनियरिंग टीम काम कर रही है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एक पक्षी की चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद पटना लौटी, सभी सवार यात्री सुरक्षित है.

स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है और यह घटना जांच का विषय है.

जानकारी मिली है कि पटना-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट का कॉकपिट क्रू रोटेशन के दौरान टेक-ऑफ के बाद इंजन नंबर पर संदिग्ध पक्षी से टकराया. 1. एहतियात के तौर पर फ्लाइट कैप्टन ने प्रभावित इंजन को बंद कर दिया और पटना लौट गए. उड़ान के बाद के निरीक्षण से पता चलता है कि पक्षी की चपेट में आने से 3 पंखे क्षतिग्रस्त हो गए.


यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ में झुलसे राजस्थान, हरियाणा, बिहार में हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार, इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा उग्र है प्रदर्शन


share & View comments