मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल परिसर में शनिवार रात मामूली आग लग गई, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के अस्पताल ‘कामा एंड एल्ब्लेस’ के भंडारण कक्ष में आधी रात के बाद आग लग गई। इस भंडारण कक्ष में रुई रखी हुई थीं।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजे मिली और दो बजकर 30 मिनट पर आग बुझा दी गई। उन्होंने बताया कि आग संभवत: पटाखों के कारण लगी होगी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.