scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुंबई की चॉल में आग लगी, दो महिलाएं अस्पताल में भर्ती

मुंबई की चॉल में आग लगी, दो महिलाएं अस्पताल में भर्ती

Text Size:

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) मुंबई में एक चॉल में सोमवार शाम आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई जबकि दूसरी महिला धुंए के कारण बीमार पड़ गई।

नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि वर्ली इलाके में बीबीडी चॉल के एक कमरे में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और 20 मिनट के अंदर आग को बुझा दिया।

अधिकारी के मुताबिक, 47 वर्षीय सुनीता वनजारी 70-80 फीसदी तक जल गईं जबकि निशा पाटकर (43) धुएं की चपेट में आने की वजह से बीमार पड़ गईं।

नगर निकाय के अधिकारी के अनुसार, सुनीता को नगर निकाय के कस्तूरबा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।

पाटकर को सांस लेने में दिक्कत, चक्कर और सीने में दर्द की शिकायत हुई और उसे नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments