scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशकोलकाता अस्पताल के परिसर में लगी आग

कोलकाता अस्पताल के परिसर में लगी आग

Text Size:

कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज स्ट्रीट स्थित परिसर की ग्रीन बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में दोपहर करीब 1 बजे मामूली आग देखी गई

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस आग का कारण सिगरेट के जलते हुए टुकड़ों को माना गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

हालांकि, इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments