नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित पुलिस मालखाने में बृहस्पतिवार दोपहर आग लगने से यातायात पुलिस द्वारा जब्त किए गए 400 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को अपराह्न करीब दो बजे नेहरू प्लेस स्थित पुलिस मालखाने में आग लगने की सूचना मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूर से धुएं का घना गुबार दिखाई दे रहा था और आग ने तेजी से वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
शुरू में दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने कहा था कि मालखाने में खुले क्षेत्र में रखे दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों सहित लगभग 50 वाहनों में आग लगी है।
आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक समय लगा।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि आग में 400 से अधिक वाहन जल गए।
बयान में कहा गया, ‘‘घटना के समय 2,667 जब्त वाहन यार्ड में खड़े थे। करीब 400 वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है।’’
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.