scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

(तस्वीर सहित)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, हादसा तड़के करीब दो बजे नाना रोड के पास हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इमारत के भूतल पर खड़ी तीन से चार कारें जलकर खाक हो गईं।

उन्होंने बताया, ‘ सूचना मिलने के तुरंत बाद ही आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया।’

अधिकारी ने बताया कि आग घरेलू सामान और पार्किंग में खड़ी कारों में लगी थी।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments