scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशबेंगलुरु के बाहरी इलाके में गोदाम में लगी आग

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में गोदाम में लगी आग

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 13 मई (भाषा) बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला में ‘लुब्रिकेंट’ उत्पादों के भंडारण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तेल एवं गैस कंपनी शेल ने बयान में बताया कि यह घटना कर्नाटक के तुमकुर राजमार्ग पर टोल लॉजिस्टिक्स द्वारा संचालित एक तीसरे पक्ष के साझा गोदाम में हुई।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक उसे तड़के 3:35 बजे सूचना दी गई, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक आग बुझा दी गई और शीतलन प्रक्रिया जारी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने के वास्तविक कारण की अबतक जानकारी नहीं मिली है।’’

शेल ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि गोदाम का स्वामित्व या संचालन कंपनी के पास नहीं है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के तुमकुर राजमार्ग पर टोल लॉजिस्टिक्स द्वारा संचालित तीसरे पक्ष के साझा गोदाम में आग लग गई। यह सुविधा शेल के स्वामित्व या संचालन में नहीं है और इसका उपयोग लुब्रिकेंट उत्पादों के भंडारण के लिए किया जाता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आपातकालीन सेवाएं फिलहाल मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय प्रयास जारी हैं।’’

कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसके कर्मचारियों, साझेदारों और आसपास के समुदाय की सुरक्षा और कल्याण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बयान में कहा गया, ‘‘हम आग पर काबू पाने तथा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टोल लॉजिस्टिक्स और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

शेल ने यह भी कहा कि आग के कारण और उससे हुई क्षति का पता लगाने के लिए व्यापक आंकलन किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीब से नजर रखें हुए हैं तथा विस्तृत जानकारी उपलब्ध होने पर बाद में देंगे।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments