कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) कोलकाता के पूर्वी हिस्से में लकड़ी के एक गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि उल्टाडांगा इलाके में ‘कनाल सर्कुलर रोड’ पर स्थित गोदाम में तड़के करीब पांच बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए कम से कम आठ दमकल वाहनों को भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।’’
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.