गुरुग्राम, 19 फरवरी (भाषा) हरियााणा में गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक परियोजना स्थल के निकट मजदूरों के रहने के लिए बनाई गई दो मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इमारत में मजदूर रहते हैं और हादसे के समय उनमें से अधिकतर बाहर काम कर रहे थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग लग जाने से करीब 40 कमरे और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि ट्यूलिप बिल्डर के प्रोजेक्ट स्थल के पास मजदूरों के लिए बनी अस्थायी इमारत में शाम करीब 5:50 बजे आग लगी थी।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा प्रीति देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.