scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशसूरत के निजी अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सूरत के निजी अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Text Size:

सूरत, छह मई (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार शाम चार मंजिला एक निजी अस्पताल के भूतल पर आग लग गयी जिसके बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया।

डीसीपी राकेश बारोट ने बताया, ‘अठवालाइन्स स्थित मिशन अस्पताल के भूतल पर स्टोर रूम में आग लग गई और धुआं अस्पताल के सभी हिस्सों में फैल गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’

अग्निशमन अधिकारी कृष्ण मोदी ने बताया कि अस्पताल के भूतल से निकला धुआं इमारत के अन्य हिस्सों में भी घुस गया।

उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘धुएं के कारण दृश्यता कम हो गई थी। जैसे ही हम वहां पहुंचे, हमने आग पर काबू पाने के लिए बलपूर्वक प्रवेश किया। आग शाम करीब छह बजे लगी और आग पर पूरी तरह काबू पाने में एक घंटे से थोड़ा अधिक समय लगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments