हावड़ा (प.बंगाल), 22 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार की दोपहर एक कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना डोमजुर थाना क्षेत्र के दक्षिण दारी में हुई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और लगभग पांच घंटे पर आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह थर्मोकोल बनाने वाली इकाई थी और इस वजह से आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और नुकसान का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.