मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) मुंबई में ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ की इमारत में शनिवार रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 10 बजकर 21 मिनट पर सेवरी इलाके में स्थिति पांच मंजिला ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ इमारत में आग लगी।
उन्होंने बताया कि यह ‘स्तर-दो’ (भीषण) की आग थी और इसने इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां, पानी के टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता घटनास्थल पर भेजी गई।
अधिकारी ने बताया कि आग पर शनिवार देर रात एक बजकर 57 मिनट पर काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.