scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशमध्य कोलकाता में एक इमारत में आग लगी, दमकल की 15 गाड़ियां लगायी गईं

मध्य कोलकाता में एक इमारत में आग लगी, दमकल की 15 गाड़ियां लगायी गईं

Text Size:

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) मध्य कोलकाता के तिरेती बाजार इलाके में स्थित एक व्यावसायिक इमारत में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पंद्रह गाड़ियां लगायी गई हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने का पता रात करीब 8 बजे चला था।

उन्होंने बताया कि रवींद्र सरानी पर स्थित इमारत में लकड़ी के उपकरण रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।’’

उन्होंने बताया कि इलाके में घना काला धुआं छा गया है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और आग बुझाने के प्रयास जटिल हो गए हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments