scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशकरोल बाग के ‘विशाल मेगा मार्ट’ में लगी आग, एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका

करोल बाग के ‘विशाल मेगा मार्ट’ में लगी आग, एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में शुक्रवार को एक शॉपिंग परिसर में आग लग गई और पुलिस को एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला ‘विशाल मेगा मार्ट’ इमारत की दूसरी मंजिल पर शाम 6.44 बजे आग लगने की सूचना मिली।

बयान के अनुसार, दमकल की कुल 13 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, पुलिस ने एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका जताई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का परिसर है, जहां किराने का सामान और कपड़े बेचे जाते हैं। आग मुख्य रूप से चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’

पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रतिक्रिया दल संयुक्त रूप से खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments