scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशदक्षिण सिक्किम में पार्क स्थित इमारत में आग लगी, राजनीतिक तनाव उत्पन्न हुआ

दक्षिण सिक्किम में पार्क स्थित इमारत में आग लगी, राजनीतिक तनाव उत्पन्न हुआ

Text Size:

गंगटोक, 29 जनवरी (भाषा) दक्षिण सिक्किम के यांगांग स्थित इको-हेरिटेज कल्चरल पार्क में भीषण आग लगने ने इसकी मुख्य इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के कारण शनिवार को राज्य में राजनीतिक तनाव उत्पन्न हो गया क्योंकि सत्तारूढ़ एसकेएम और विपक्षी एसडीएफ ने आग के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।

पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के गृहनगर यांगांग में तत्कालीन एसडीएफ सरकार द्वारा 14 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए पार्क की इमारत में आग लग गई।

विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को लगी आग के पीछे सत्तारूढ़ एसकेएम के समर्थकों का हाथ हैं।

एसडीएफ नेता अविनाश याखा ने कहा, ‘‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) एसडीएफ द्वारा बनाए गए बुनियादी ढांचे को नष्ट करना चाहता है। उन्होंने इस सब की योजना बनाई थी, यही वजह है कि ऐसा कुछ हुआ।’’

पुलिस ने कहा कि वह आग के कारणों की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने आरोपों को खारिज किया और सवाल किया कि एसडीएफ राज्य की संपत्ति को क्यों नष्ट करेगा।

इस बीच, एसकेएम समर्थकों ने जोरेथांग में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments