दाहोद, 22 अप्रैल (भाषा) गुजरात के दाहोद में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के निर्माणाधीन 70 मेगावाट के सौर संयंत्र के लिए सामग्री रखने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए रातभर मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह आग भाटीवाड़ा गांव में स्थित गोदाम में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे लगी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भंडारी ने बताया, ‘भाटीवाड़ा गांव में एनटीपीसी के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए सामग्री रखने वाले गोदाम में आग लग गई। आग में लगभग पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सात से आठ कर्मचारियों और चार सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित बचा लिया गया तथा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया, ‘गोदाम में रखे सामान का भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा और मंगलवार सुबह तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया।’
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दाहोद, पड़ोसी गोधरा, झालोद और छोटा उदयपुर से अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने कहा, ‘नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दाहोद, झालोद, छोटा उदयपुर और गोधरा से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी गईं, लेकिन तेज हवा के कारण आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।’
एनटीपीसी के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में एनटीपीसी के 70 मेगावाट के सौर संयंत्र के निर्माण के लिए सामग्री रखी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘हमें आग के बारे में करीब सवा नौ बजे पता चला और हमने तुरंत अग्निशमन विभाग एवं अन्य अधिकारियों को सूचित किया। बचाव अभियान रात करीब पौने दस बजे शुरू हुआ, लेकिन हवा के कारण आग तेजी से फैल गई।’
उन्होंने कहा कि गोदाम में रखी सारी सामग्री नष्ट हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.