scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

Text Size:

ठाणे, 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बृहस्पतिवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। नगर पालिका के एक अधिकारी के मुताबिक गोदाम में अनुपयोगी गत्ता रखा हुआ था।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि भिवंडी के मिठपाड़ा इलाके के गोदाम में तड़के करीब दो बजे आग लगी। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह गोदाम रिहायशी इलाके में है, जहां करीब 100 मकान हैं। अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह सात बजे आग पर काबू पा लिया गया। अविनाश सावंत के मुताबिक, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि भिवंडी शहर में पिछले दो महीने में कबाड़ के कई गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं। भिवंडी शहर में बिजली से चलने वाली कई करघा इकाइयां हैं।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments