scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशहोटल लेवाना में आग लगने से घायल हुए लोगों से CM योगी ने की मुलाकात, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

होटल लेवाना में आग लगने से घायल हुए लोगों से CM योगी ने की मुलाकात, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

सोमवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना में आग लग गई. खबर लिखे जाने तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं है. रेस्क्यू का काम जारी है.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के होटल लेवाना में सुबह आग लग गई. लोगों को बाहर निकाले जाने का काम जारी है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल टीम पहुंच चुकी है और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. कुछ लोगों को सीढ़ियों के सहारे शीशा तोड़कर निकाला गया.

घायलों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. योगी आदित्यनाथ ने घायलों से मुलाकात की है. सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है उन्होंने जिले के अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार करवाने और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने का निर्देश दिया है.

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं.’

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंडलायुक्‍त रोशन जैकब और पुलिस आयुक्‍त एसबी शिरोडकर को आग लगने की घटना की जांच का काम सौंपा है.

इससे पहले जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पत्रकारों से कहा था, ‘होटल के मालिक ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं, जिनमें से 18 कमरे बुक हैं. वहां 35-40 लोग थे और कुछ लोग सुबह होटल से चले गए थे.’

उन्होंने कहा, ‘दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के काम में लगे हैं, अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’

आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शायद शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है, सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी यह पता लगाने के लिए परिसर की तलाशी ले रहे हैं कि वहां कोई फंसा तो नहीं है.

वहीं डीजी फायर का कहना है कि कमरे धुएं से भरे हुए हैं जिसकी वजह से कमरे के अंदर जाना मुश्किल हो रहा है. काम जारी है, खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ के हम लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. 2 लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया गया है लेकिन एक-दो कमरों से अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.


यह भी पढ़ेंः BJP दलबदलुओं की पहली पसंद, आंकड़े बताते हैं- 2014 से अब तक 211 विधायक और सांसद पार्टी में शामिल हुए


 

share & View comments