scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशपूर्वी दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजकर 42 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले एक ‘एयर कंडीशनर’ और अस्पताल के एक बिस्तर में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि इसे तुरंत बुझा दिया गया और कुछ मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया।

भाषा सिम्मी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments