कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) कोलकाता के धापा इलाके में एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना सबसे पहले पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर मिली थी।
उन्होंने बताया कि आग संभवत: पास के एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘गोदाम के अंदर और इलाके में ज्वलनशील पदार्थ हैं, इसलिए आग तेजी से फैल गई। हमारे अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि शहर के प्रगति मैदान इलाके में ईएम बाईपास के नजदीक के इलाके से लोगों को निकाला गया है।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.