नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को बत्रा सिनेमा के पास एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई, जहां चार बच्चों को जान बचाने के दौरान मामूली चोटें आई हैं.
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है.
दमकल विभाग ने बचाव कार्य का एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकलकर्मी लोगों, ज्यादातर छात्रों को खिड़कियों से निकालते दिख रहे हैं.
विभाग ने बताया कि सभी व्यक्तियों को इमारत से बचा लिया गया है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. बाद में पता चला कि यह एक कोचिंग सेंटर है और इसमें कुछ बच्चे फंसे हुए हैं. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ बच्चे डर गए और खिड़की से बाहर कूदने लगे. इस दौरान 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.’’
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘‘जिस इमारत में आग लगी, वहां से निकलने के दौरान कुछ छात्रों को चोटें आईं हैं. इमारत में अब कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है. आग बिल्डिंग के बिजली मीटर में लग गई थी. धुआं बढ़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई थी.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग लगने की घटना पर ट्वीट कर कहा घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
उन्होंने कहा,‘‘आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं. घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. ज़िला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है.’’
यह भी पढ़ेंः आपकी बुजुर्ग मां दुर्व्यवहार का शिकार तो नहीं? 40% बेटे करते हैं मां को पीड़ित, बहुएं सिर्फ 27% : रिपोर्ट