ठाणे, 22 मार्च (भाषा) नवी मुंबई के औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक संयंत्र में आग लग गई और आग पर काबू पाने का प्रयास रात भर जारी रहा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग लगने की घटना ठाणे-बेलापुर रोड पर शिरवणे एमआईडीसी क्षेत्र में एक पॉलीमर कंपनी में शुक्रवार रात करीब 11.20 हुई। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि कंपनी विद्युत इन्सुलेशन सामग्री, इपॉक्सी उत्पाद और फाइबर-प्लास्टिक विद्युत उत्पाद बनाने का काम करती है। अधिकारी ने कहा कि आग वहां रखे अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों के कारण फैली और इससे मशीनों तथा अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचा।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों से चार दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और रात भर अग्निशमन अभियान जारी रहा। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.