कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक उत्पादन इकाई के गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोदाम में सुबह छह बजकर 41 मिनट पर आग लग गई थी, लेकिन इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक, आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की कम से कम 13 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि टॉलीगंज के भीड़भाड़ वाले बाबूराम घोष इलाके स्थित गोदाम में लगी आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
अधिकारी के अनुसार, आग लगने के सटीक कारण फिलहाल पता नहीं चल सके हैं।
भाषा फाल्गुनी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.