गुरुग्राम, 13 मार्च (भाषा) गुरुग्राम में करीब तीन साल से बंद पड़े विख्यात सांस्कृतिक एवं मनोरंजन परिसर ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी)’ में बृहस्पतिवार सुबह भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि केओडी के सुरक्षा कर्मियों ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर अग्निशमन सेवा को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल के 10 वाहनों को मौके पर भेजा गया।
गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित इस परिसर में पिछले कुछ वर्षों में आग की यह दूसरी घटना है।
यह आग यहां कल्चर गली में लगी, जो एक समय देश भर की ललित कलाओं के लिए विख्यात स्थल था।
आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर सिंह ने कहा, ‘‘यहां बिजली गुल थी, इसलिए आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।’’
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने जुलाई 2022 में करोड़ों रुपये बकाया होने के कारण केओडी को सील कर दिया था और तब से यहां कोई भी ‘थिएटर शो’ या कोई अन्य मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.