scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशसेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में आग

सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में आग

Text Size:

रांची, 30 जून (भाषा) झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के बोकारो संयंत्र में इस्पात पिघलाने वाली एक इकाई में आग लग गई। इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों को तैनात किया गया है।

बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य संचार अधिकारी मणिकांत धन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एसएमएस दो (इस्पात पिघलाने वाली इकाई) में धातु रिसाव की सूचना है जिसके कारण आग लगी है…। दमकल कर्मी तैनात हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्तृत विवरण का इंतजार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। यह घटना गर्म धातु के रिसाव के कारण बृहस्पतिवार रात 11 बजे हुई।’’

संयंत्र के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

गौरतलब है कि करीब 10,000 एकड़ में फैले इस संयंत्र में करीब 1,000 कर्मचारी हैं।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments