scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशउन्नाव मामले में पोस्टमार्टम में नहीं मिली 'बाहरी चोट' पुलिस को शक- लड़कियों को दिया गया ज़हर, FIR दर्ज

उन्नाव मामले में पोस्टमार्टम में नहीं मिली ‘बाहरी चोट’ पुलिस को शक- लड़कियों को दिया गया ज़हर, FIR दर्ज

उन्नाव के एक गांव में खेत में मिली लड़कियों की मौत का मामला और गहरा हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट का कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Text Size:

उन्नाव : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट का कोई निशान न मिलने से उन्नाव केस में रहस्य और गहरा गया है. हालांकि, पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि बुधवार को दो दलित लड़कियां अपने खेत में मृत पाई गई थी जबकि उनके साथ मिली तीसरी लड़की गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

यूपी के डीजीपी एच.सी. अवस्थी ने कहा है कि जो दो लड़कियां बुधवार को मृत पाई गई थीं, उनकी मौत जहर के कारण होने का अंदेशा है. उनके मुताबिक, ‘लड़कियों के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. विसरा को रासायनिक विश्लेषण के लिए संरक्षित कर लिया गया है.’

इस बीच, एक लड़की के पिता की तरफ से पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि तीनों लड़कियों के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था और उनके मुंह के आसपास झाग नजर आ रहा था.

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सुरेशराव आनंद कुलकर्णी से दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘पहले इस तरह की अफवाहें उड़ाई गई थीं कि लड़कियों के हाथ बंधे हुए थे. लेकिन एक पीड़िता के पिता, जो अब दर्ज एफआईआर में एक शिकायतकर्ता भी हैं, ने बताया है कि तीनों लड़कियों के गले में दुपट्टे लिपटे हुए थे.’

कुलकर्णी ने आगे बताया, ‘किसी चोट या खून का कोई निशाना नहीं था. यह सब अफवाह थी. अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं अगर मौत जहर के कारण हुई तो इसके पीछे किसका हाथ है. परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.’


य़ह भी पढ़ें: न किसी से दुश्मनी, न किसी पर लगा सकते हैं आरोप- उन्नाव में मृत मिलीं दोनों लड़कियों के परिवार ने कहा


अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा

उन्नाव के एसपी सुरेशराव आनंद कुलकर्णी ने यह भी कहा कि दोनों शवों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा क्योंकि परिजन कुछ अन्य रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि कानपुर के अस्पताल में भर्ती तीसरी लड़की की हालत गंभीर है और अभी कथित जहर के संबंध में उसका इलाज चल रहा है.

इस बीच, उन्नाव में दो नाबालिग दलित लड़कियों की मौत का मामला राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है.

एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे उन्नाव की एक पीड़िता का पिता बताया जा रहा है, जिसे पकड़कर कहीं ले जाया जा रहा है.

इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने पीड़ितों के परिवार को उठा लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई. लेकिन सूरजपाल ने खुद खुलासा किया कि ‘वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्हें बेहोशी आने लगी थी, इस पर उनका भतीजे ने उन्हें ले जाकर लिटा दिया था.’ उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि पुलिस ने उनके साथ कोई ‘दुर्व्यवहार’ किया है.


यह भी पढ़ें: उन्नाव में 2 लड़कियों की मौत के 24 घंटे बाद भी खाली हाथ है यूपी पुलिस, विपक्ष ने उठाई जांच की मांग


 

share & View comments