scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशमुंबई में प्रदर्शन के दौरान तलवार लहराने वाले नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुंबई में प्रदर्शन के दौरान तलवार लहराने वाले नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) पुलिस ने एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर तलवार लहराने और कोविड-19 से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मुंबई भाजपा की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कम्बोज के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का स्वागत करने के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कम्बोज का यह वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक तलवार लहराते नजर आ रहे हैं।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज में कम्बोज के आवास के बाहर पटाखे जलाये थे।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर इसकी जांच करने पहुंची।

पुलिस ने बुधवार रात कम्बोज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, शस्त्र अधिनियम तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments