scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशमीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में प्राथमिकी दर्ज, बीएमसी को 65 करोड़ रुपये का नुकसान

मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में प्राथमिकी दर्ज, बीएमसी को 65 करोड़ रुपये का नुकसान

Text Size:

मुंबई, छह मई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने शहर से होकर बहने वाली मीठी नदी से गाद निकालने से संबंधित 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में ठेकेदारों और नगर निकाय के अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया और सात स्थानों पर तलाशी ली।

आरोप है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने गाद निकालने के ठेके के लिए निविदा को इस तरह से तैयार किया कि इससे एक विशेष आपूर्तिकर्ता को लाभ पहुंचे।

पुलिस ने दावा किया कि इसके अलावा, ठेकेदारों ने मुंबई से बाहर गाद के परिवहन के लिए फर्जी बिल बनाए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संग्रामसिंह निशानदार ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आजाद मैदान थाने में पांच ठेकेदारों, तीन बिचौलियों और एक कंपनी के दो अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि पूरे घोटाले के कारण बीएमसी को 65.54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

‘मैटप्रॉप’ नामक कंपनी के दीपक मोहन और किशोर मेनन ने बीएमसी को 3.09 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न मशीनों की पेशकश की थी।

जांच के अनुसार, बीएमसी अधिकारियों की एक टीम ने केरल में संयंत्र का दौरा किया और उसके बाद बीएमसी ने बिल्कुल उसी विशिष्टाओं के साथ निविदाएं जारी की, ताकि किसी भी ठेकेदार को केवल ‘मैटप्रॉप’ मशीनें ही खरीदनी या किराए पर लेनी पड़े।

डीसीपी निशानदार ने कहा, ‘हमारे पास सबूत हैं कि जब ठेकेदार मशीन खरीदने के लिए मैटप्रॉप के पास गया, तो उन्होंने उसे एक बिचौलिए के पास भेज दिया, जिसने आठ करोड़ रुपये में दो साल के लिए मशीनें किराए पर देने की पेशकश की और बाद में चार करोड़ रुपये में बात तय हो गई।’

इसके अलावा, ठेकेदारों ने पड़ोसी भिवंडी के भूमि मालिकों के साथ नौ समझौता ज्ञापन (एमओयू) प्रस्तुत किए। उन्होंने दावा किया कि नदी से निकाले गए गाद को वहां फेंका जाएगा।

मगर जांच में पता चला कि कुछ जमीन मालिकों के हस्ताक्षर जाली थे।

एक मामले में, ‘भूमि मालिक’ की मृत्यु 20 वर्ष पहले हो चुकी थी।

आरोपी बनाए गए बीएमसी अधिकारियों की पहचान उप मुख्य अभियंता प्रशांत रामगुडे, गणेश बेंद्रे और तायशेट्टे के रूप में हुई है। इसके अलावा दीपक मोहन, किशोर मेनन, जय जोशी, केतन कदम और भूपेन्द्र पुरोहित को भी प्राथमिकी में नामज़द किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments